हरिद्वार की लेडी सिंघम ने दिल्ली पुलिस के बॉडीबिल्डर की हवा निकाली, काटा ट्रैफिक चालान
Jun 09, 2023, 18:18 PM IST
Haridwar Video : हरिद्वार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर (Traffic Inspector) शर्मिला बिष्ट नो पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार का चालान कर रही हैं.ये कार दिल्ली पुलिस के बॉडीबिल्डर जैसे सब इंस्पेक्टर की थी. ट्रैफिक चालान को लेकर दोनों में काफी कहासुनी भी हुई.