Guldar ka Video: आखिरी सांस तक गुलदार से लड़ता रहा कुत्ता, लेकिन नहीं बचा सका जान, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Jul 27, 2022, 14:36 PM IST
हरिद्वार की रिहायशी बिल्केश्वर कॉलोनी में वन्यजीवों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय राजाजी टाइगर रिजर्व से सटी इस कॉलोनी में आए दिन जंगली हाथी और गुलदार आते रहते हैं. जिसके चलते शाम होते ही पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर जाता है. गुलदारों का आतंक इस कॉलोनी में इस कदर है कि यहां कोई भी कुत्ता नहीं बचा है. जी हां, कॉलोनी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कुछ ऐसी ही तस्वीरें कैद हुई हैं. जिसमें जंगल से आया एक गुलदार कुत्ते को निवाला बना रहा है. कुत्ते को निवाला बनाते इस गुलदार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. जिसके बाद कॉलोनीवासी दहशत में हैं. उधर वन विभाग इस कॉलोनी में वन्यजीवों को रोकने के लिए हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.