Ramleela Video: जेल में हो रही थी रामलीला, माता सीता की खोज में निकले दो `वानर` हो गए फरार
Ramleela Video: हरिद्वार जेल में रामलीला का आयोजन किया गया. जिससे मौका देखकर दो कैदी फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, इस रामलीला में दोनों कैदी वानर का रोल प्ले कर रहे थे. तभी माता सीता की खोज में निकले दोनों मौका देखकर दीवार फांदकर फरार हो गए और सभी दोनों के लौटने का इंतजार करते रहे. अब दोनों कैदियों की तलाश में अब पुलिस जुट गई है. वीडियो देखें