गोरी नागोरी ने किया `महबूबा` गाने पर बेली डांस, लचकती कमर देख पर फिदा हुए लोग
Mar 07, 2023, 12:10 PM IST
हरियाणवी डांसर (Hariyanvi dancer) सपना चौधरी के बाद अगर कोई फेमस है तो वो गौरी नगोरी (gori nagori) हैं, इन दिनों गौरी नगोरी काफी डिमांड में है. आपको बता दें गौरी नगोरी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता रहता है,अब ऐसे में गौरी नगोरी का मेहबूबा गाने पर ये बेली डांस( Belly dance) खुब वायरल हो रहा है, जिसमें वो मस्त बेली डांस करती हुई नज़र आ रही है. आप भी देखिए...