बग्गी पर चढ़कर की हर्ष फायरिंग, मना किया तो दबंगों ने दूल्हे के चाचा को जमकर पीटा
Bijnor Viral Video: शादी समारोह मे हुई हर्ष फायरिंग होने से मचा हड़कंप।दबँगो ने दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर की हर्ष फायरिंग। हर्ष फायरिंग करने से रोकने पर दबँगो ने की दूल्हे के चाचा से मारपीट। चंडीगढ़ से धामपुर आई थी बारात। पीड़ित चाचा ने चार दबँगो के खिलाफ धामपुर थाने मे दी तहरीर। धामपुर पुलिस जाँच पड़ताल मे जुटी।