Hartalika Teej 2022 Vrat Geet:`निर्जल उपवास` भोजपुरी गीत पर विवाहिता `शिवजी` से कर रही यह मांग
Aug 26, 2022, 09:18 AM IST
Hartalika Teej 2022 Vrat Bhojpuri Geet Video: सोशल मीडिया पर हरतालिका तीज का व्रत से ठीक पहले एक विवाहिता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विवाहिता रानी चटर्जी और मोनलीसा के भोजपुरी गाने पर लिपसिंग करते हुए नजर आ रही है. भोजपुरी फिल्म घरवाली बाहरवाली के 'निर्जल उपवास' गीत को गोते हुए नजर आ रही है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.