Hartalika Teej 2022: जानें कब है हरतालिका तीज, इसका महत्व, पूजा मुहूर्त, पूजा सामग्री और विधि
Tue, 30 Aug 2022-7:36 am,
सुहागिन महिलाओं द्वारा सुख सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाने वाला हरतालिका तीज व्रत इस वर्ष 30 अगस्त यानी मंगलवार को 2022 को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है. आइए जानते हैं हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है. हिंदी पंचाग के अनुसार भाद्रपक्ष की तृतीया तिथि 29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शुरू हो रही है, जो 30 अगस्त को दोपहर 03:33 मिनट तक रहेगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य तिथि होती है. इसलिए हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा. हरतालिका तीज का व्रत रखने वाली सुहागिन स्त्रियां 30 अगस्त को सुबह 09: 33 मिनट से लेकर 11: 05 मिनट तक पूजा कर सकती हैं. इस दिन शाम को पूजा करने का शुभ मुहूर्त 03:49 मिनट से लेकर 07:23 मिनट तक रहेगा.