ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ गई महिला, पति को गंजा कहकर चांटा मारने पर हुआ बवाल
Roadrage Case: महिला और उसके गंजे पति का वीडियो सामने आया है. इसमें महिला सरेराह पुलिसकर्मियों से भिड़ गई.पति का चालान काटते वक्त गंजा बोलने का आरोप.पति को पुलिसकर्मियों के चांटा मारने पर भड़की महिला.पुलिसकर्मियों से सड़क पर चलती रही गर्मागर्म बहस. हरियाणा के भिवानी का बताया जा रहा ये वायरल वीडियो.