विधायक को बुजुर्ग महिला ने जड़ा थप्पड़, गांव में हो गया बवाल
Jul 12, 2023, 22:09 PM IST
हरियाणा के कैथल के गांव में बुधवार को बवाल हो गया और जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को महिला ने थप्पड़ मार दिया. बूढ़ी महिला ने जड़ दिया तमाचा, क्योंकि गांव वाले विधायक से गुस्से में थे. उनका कहना है कि 4 साल में विधायक कभी गांव की सुध लेने नहीं आए.मौसम खराब हुआ तो फोटो खिंचवाने आ गए.गांव वालों ने विधायक का जमकर किया विरोध