Ruchika Jangid के हरियाणवी गाने पर देसी भाभी ने मटकाई ऐसे कमर, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!
Thu, 13 Oct 2022-8:09 am,
Haryanvi Bhabhi Ka Dance Video: हरियाणवी सिंगर और डांसर रुचिका जांगिड़ का गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगता है. रुचिका जांगिड़ के हरियाणवी गानों को सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब पसंद करते हैं. रुचिका जांगिड़ के गानों पर जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं. वहीं, एक देसी भाभी का हरियाणवी गाने पर डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणवी भाभी जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं.