Desi Chhori Ka Dance:रेणुका पंवार का हरियाणवी गाना `बीपी हाई` पर देसी छोरी ने बीच सड़क पर किया धमकादेार डांस
Oct 14, 2022, 08:45 AM IST
Haryanvi Girl Ka Video: हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया और रेणुका पंवार के 'बीपी हाई' गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 'बीपी हाई' हरियाणवी सॉन्ग पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रीस्स और वीडियो बना रहे हैं. रेणुका पंवार के गाने पर एक हरियाणवी छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने पर हरियाणवी छोरी बची सड़क पर जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.