Cute Girl Dance Video: हरियाणवी छोरी ने `जोबन में भरपूर` गाने पर मटकाई ऐसे कमर, यूजर्स बोले- अंजली राघव को दे रही टक्कर
Oct 24, 2022, 14:18 PM IST
Haryanvi song dance video:हरियाणवी डांसर अंजली राघव का गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. अंजली राघव के हरियाणवी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं. एक हरियाणवी छोरी का अंजली राघव के गाने पर धमाकेदार डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी छोरी जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है.