Haryanvi Cute Girl: बैकलेस सुट में बला की खुबसुरत लड़की ने एसा किया डांस, दुनिया हो गई दीवानी
Sep 27, 2022, 21:45 PM IST
Haryanvi Songs: सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणवी क्यूट छोरयों की धूम मची हुई है. इंस्टाग्राम पर आए दिन इनका शानदार डांस तेजी से वायरल हो रहा है. तेजी से वायरल हो रहे एक रील में एक देसी छोरी हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. हरियाणवी गाने पर जिस तरह से शानदार ठुमके लगा रही लड़की का डांस देख, किसी का भी मन नाचने का कर जाए. देखें वीडियो...