Sapna choudhary Desi Queen: चांद से भी प्यारी है हमारी सपना चौधरी, स्टेज पर तारे की तरह चमकी, वीडियो वायरल
Feb 24, 2023, 18:45 PM IST
Sapna choudhary Desi Queen: हरियाणा की रानी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी तेजी से वायरल (viral video) हो रहा हैं. इस वीडियो में सफेद सूट में डोरीदार कुर्ती (white corduroy kurti) पहनकर 'फौजी फौजन' (Fouji Fojan song) गाने पर थिरकती (sapna dance) नजर आ रही हैं. सपना अपने अंदाज में डांस करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही है और हर किसी की निगाहें टिक गई हैं. देखिए वीडियो.