VIDEO: गांव में घुस आया जंगली सूअर, लोगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कीं
Nov 25, 2020, 16:45 PM IST
दीपेश शर्मा/हाथरस: हाथरस के गांव बिसाबर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीणों ने एक जंगली सुअर को पीट-पीट कर मार डाला. वीडियो बीते सोमवार का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने सूअर को घेरा औऱ लाठी-डंडों से उसे खूब मारा. बता दें, गांव बिसाबर के पैंठ बाजार में बीते सोमवार की सुबह दो जंगली सूअर घुस आए थे, जिनमें से एक तो खेतों की ओर दौड़ गया, जबकि दूसरा गांव में ही फंस गया था. यह सूअर फसलों को नुकसान पहुंचाते थे और लोगों पर भी जानलेनवा हमला करते थे. इस बात से परेशान ग्रामीणों ने उसे मार डाला.