VIDEO: हाथरस कांड में आरोपी पक्ष ने लगाई इंसाफ की गुहार, नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार
Oct 05, 2020, 10:48 AM IST
हाथरस कांड में पीड़ित पक्ष को आपने सुना होगा. नेताओं, मीडिया और आम जनता की संवेदनाएं हाथरस पीड़िता और उनके परिजनों के साथ हैं. लेकिन जब बात सीबीआई जांच, नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की आती है तो हाथरस का पीड़ित पक्ष इससे असंतुष्ट मालूम पड़ता है. पीड़िता के परिजनों की मांग मामले में न्यायिक जांच की है. साथ ही वे नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, आरोपी पक्ष ने मामले में सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए कहा है कि उन्हें नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने में कोई दिक्कत नहीं हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस केस में एक तरफा कार्रवाई हो रही है और जो बातें सामने आ रही हैं सच उससे जुदा है. देखिए हाथरस कांड में आरोपी पक्ष के साथ जी मीडिया संवाददाता शोएब रजा की बातचीत...