Hathras News: आम बच्चों के साथ आंगनवाड़ी में पढ़ता दिखा डीएम का बेटा, वीडियो देख सब कर रहे तारीफ
DM Son Study in Anganwadi Video: हाथरस जिले की डीएम अर्चना वर्मा सरकारी अफसर और कर्मचारियों के के साथ-साथ आम लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. डीएम साहिबा ने अपने बेटे का दाखिला आम बच्चों के साथ आंडनवाड़ी मे कराया है. डीएम अर्चना वर्मा के इस फैसले की सभी तारीफ कर रहे हैं.