Hathras Gang Rape Case: बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप केस में SCST कोर्ट का आया फैसला
Hathras Gang Rape Case Verdict: हाथरस के बहुचर्चित बिटिया कांड में SCST कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. गैंगरेप केस के चार आरोपियों में से कोर्ट ने एक को दोषी करार दिया है बाकी तीन को रिहा करने का आदेश दिया है. बता दें कि इस केस में संदीप, रामू, लवकुश और रवि आरोपी थे. यह कांड सितंबर 2020 में हाथरस के बूलगढ़ी में हुआ था.