घटना के बाद पंडाल से जाते हुए 500 मीटर दूर cctv में कैद हुए बाबा का काफिला
Hathras News Footage Viral: हाथरस कांड की परत दर परत खुलने लगी है. हादसे के बाद सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि का पहला वीडियो सामने आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि भोले बाबा भगदड़ के बाद भागते हुए दिख रहा है. बता दें कि एक दिन पहले ही भोले बाबा ने वीडियो जारी कर खुद को घटना के समय वहां मौजूद न होने की बात कही थी.