Hathras: हाथरस के BSA ऑफिस में चमत्कार !, जमीन फाड़कर निकले हनुमान जी
Oct 01, 2022, 11:02 AM IST
Hathras Hanuman Ji Statue News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां रमन पुरा इलाके में हिंदू वादियों की पहल पर और एक कथित बाबा की जिद पर बीएसए ऑफिस की जमीन में जब खुदाई की गई तो जमीन में हनुमान जी की प्राचीन मूर्ति निकली. लोगों ने फिलहाल इस प्राचीन मूर्ति को एक पेड़ के नीचे स्थापित कर दिया है. पूजा-अर्चना की जा रही है, और अब यहां मंदिर बनवाने का विचार हो रहा है.