पढ़ाई के बदले यहां बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, बेंचों को कंधे पर ढो रहे नौनिहाल, VIDEO वायरल
Aug 06, 2022, 15:54 PM IST
हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के विकास खंड सहपऊ के गांव दोहई के सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल का एक शिक्षक नौनिहालों से मजदूरी कराते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में बच्चे पंचायत भवन से फर्नीचर की बेंचों को कन्धों पर उठाकर स्कूल के लिए ले जाते हुए साफ- साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो में शिक्षक, बच्चों के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है. जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कल यह वीडियो उनके संज्ञान में आया था. इस मामले में सहपऊ के बीईओ को जाँच दी गयी है. जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.