Hathras accident: हाथरस में एक और बड़े हादसे का वीडियो, श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस सड़क किनारे पलटी
हाथरस में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस सड़क किनारे पलट गई. एक दर्जन करीब श्रद्धालु घायल हुए है जिनमें से कुछ श्रद्धालुओं की हालात नाजुक है. बस चालक नशे में बस चला रहा था जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. यहा हादसा थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के रति का नगला के पास का है.