Baba Sakar Video: मंच पर महिलाओं का डांस, बाबा साकार का नृत्य लोक देख दंग रह जाएंगे आप
Baba Sakar Video: बाबा साकार के नृत्य लोक का रहस्य सामने आया है. यहां हजारों महिलाएं डांस करती हैं. बाबा साकार ने अपने आश्रम में गोपिकाओं की भी नियुक्ति की हुई है. ये गोपिकाएं बाबा साकार के लिए नृत्य करती हैं. इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है. बाबा साकार अपनी पत्नी के साथ मंच पर बैठकर इन गोपिकाओं के नृत्य का आनंद लेता है. आप भी ये वीडियो देखें