VIDEO: हाथरस पीड़िता की बहन बोली- पुलिस ने फोन नहीं छीना था, न किसी ने पिता को लात मारी
Oct 04, 2020, 10:54 AM IST
हाथरस कांड में यूपी पुलिस पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के साथ अभद्रता की, उन्हें प्रताड़ित किया. ऐसी भी बातें सामने आईं कि पीड़िता के परिजनों के माबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए थे. पीड़िता के पिता को पुलिस प्रशासन के किसी अधिकारी द्वारा लात मारने की बात ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं. लेकिन जब जी मीडिया के संवाददाता शोएब रजा पीड़िता के घर पहुंचे और परिजनों से बात की तो ये सारी बातें महज अफवाह साबित हुईं. हाथरस पीड़िता की बहन (बुआ की बेटी) बीते कई दिनों से उसके घर पर ही मौजूद है. शोएब रजा ने जब पीड़िता की बहन से पुलिस द्वारा फोन छीनने, पिता को लात मारने के बारे में सवाल किया तो उसने कहा, ''नहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ था. फोन हमारे पास ही थे. किसी ने लात नहीं मारी.''