Aditya L1: कुछ ही देर में लॉन्च होगा आदित्य L1, मिशन की सफलता के लिए वाराणसी में हवन-पूजन
ISRO L1 Launching Update: कुछ ही देर में इसरो का महत्वाकांक्षी आदित्य L1 मिशन लॉन्च होने जा रहा है. चंद्रमा की सतह चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद अब इसरो सूरत को फतह करने के लिए आदित्य L1 लॉन्च कर रहा है. धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी से आदित्य L1 सूरज के बारे में कुछ विशेष तथ्य और विशेलेषण करने निकलेगा. वहीं दुनिया के हर कोने में भारतवासी इसरो के इस मिशन की कामयाबी की दुआ कर रहे हैं. वाराणसी में भी आदित्य एल वन की सफलता के लिए हवन-पूजन किया गया.