जेल को निकले इरफान सोलंकी ने शायरी से जताए इरादे, बोले- `रात चाहे जितनी भी काली हो...`
Kanpur Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जेल से सुनवाई के लिए कानपुर कोर्ट पहुंचे, जहां सुनवाई के बाद जेल को निकलते हुए उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी और उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में अपने इरादे जताने की कोशिश भी की. मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए इरफान सोलंकी ने कहा कि रात जितनी काली होती है सवेरा उतना ही मजेदार होता है. 2 हजार रुपये के नोट बंद किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इस पर तो मोदी जी ही बोलेंगे."