बैठे बैठे आ गई मौत, हार्ट अटैक का ये वीडियो आपकी आंखें खोल देगा
Apr 05, 2023, 09:00 AM IST
heart attack viral video : हार्ट अटैक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दुकान में कंप्यूटर पर काम कर रहा था शख्स, जो हार्ट अटैक आने से बेसुध हो गया. वो अचानक धड़ाम से नीचे गिरा. साथियों ने उठाया पर बचाया न जा सका. ये घटना महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक मेडिकल स्टोर की बताई जा रही है.