UP Rain Update: लखनऊ से लेकर गाजियाबाद तक जोरदार बारिश, कहीं राहत तो कहीं आफत
UP Rain Video: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो वहीं गाजियाबाद, हापुड़ और दूसरे कई शहरों में जलभराव से जनजीवन भी खासा प्रभावित हुआ. गाजियाबाद में सड़कों पर जल भराव से वाहन रेंगते नजर आए. हापुड़ में मौसम की पहली जोरदार बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. बिजनौर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय नदियों में बाढ़ जैसे हालत हो गए. सड़कों पर पानी जमा होने से यहां एक रोडवेज बस फंस गई, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.