Video: उत्तराखंड के बागेश्वर के जंगलों में आग से बारिश लाई राहत, नदी- नाले भी उफान पर
Heavy Rain Uttarakhand: बागेश्वर में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई. तेज बारिश से यहां नदी-नाले उफान पर बहते दिखे. नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया. झमाझम बारिश से जंगलों में भी आग और धुएं से राहत मिली है. बागेश्वर में लगातार जंगल जलने की घटना सामने आ रही थी. वन विभाग कोशिश के बावजूद जंगल की आग नियंत्रित करने में नाकाम था, लेकिन कुछ ही घंटों की बारिश ने जंगल की आग को पूरी तरह से बुझा दिया है.