Gangotri National highway पर पहाड़ से गिरा मलबा, वाहनों की लगी कतार; कांवड़ यात्री भी फंसे
Gangotri highway disrupted Video: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मुश्किल बढ़ा दी है. भारी बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भूस्खलन हुआ. जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया और ये राजमार्ग बाधित हो गया. जिससे राहगिरों को आवाजाही में मुश्किल हो गई है. बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम जारी है. वहीं कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास बाईपास रोड पर पहाड़ी से पत्थर आने से बंद हो गया. जिससे आवगमन पूरी तरह से ठप हो गया है. कर्णप्रयाग में वाहन और कांवड़ यात्री फंस गए हैं. वीडियो देखें