Pauri Garhwal News: कोटद्वार में भारी बारिश से घरों में घुसा नदी-नालों का पानी, सड़कों पर सैलाब
Flood Like Situation in Kotdwar: पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. पनियाली गदेरे ने भी भारी तांडव मचाया है. गदेरे का पानी घरों में कई फीट तक भर गया है. सड़कों पर सैलाब जैसा नजारा दिख रहा है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.