मार्च के महीने में झमाझम बरसात का, हवा-आंधी के साथ हुई डेढ़ इंच बारिश
Mar 17, 2023, 20:35 PM IST
राजस्थान के अरावली में आज अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाओं और बादल गरजने के साथ ही बारिश हो गई. जिससे मौसम में ठंडक फैल गई. वहीं मालपुर नदग का मुख्य मार्ग में बारिश का पानी भर गया. वहीं अरावली मालपुर के आसपास क्षेत्र में तेज बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ इंज बारिश हुई है. देखिए Video