बर्फ के सफेद चादर से ढका बदरीनाथ का धाम, सैलानियों का भा रहा मौसम, WATCH VIDEO
Nov 10, 2022, 18:27 PM IST
Snowfall in badrinath: चमोली श्री बदरीनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी जारी है बर्फबारी से बद्रीपुरी पूरी तरह से सफेद चादर में लिपट गई. धाम में सीजन की पहली जबरदस्त बर्फबारी से यहां कि नजारे काफी खूबसूरत नजर आने लगे हैं वहीं श्रद्धालु में भी बर्फबारी को देख उत्साह नजर आ रहा है.