Lucknow Jam Video: लखनऊ में लगा 4 KM तक लंबा भीषण जाम, रेंगते दिखाई दिए वाहन
Oct 06, 2024, 22:37 PM IST
Lucknow Jam Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चरमराई हुई ट्रैफिक व्यवस्था की वीडियो सामने आ रही है. जो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. वीडियो फन मॉल से समता मूलक चौराहे की बताई जा रही है. जहां बहुत लंबा भीषण जाम लगा हुआ है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इतने लंबे और भीषण जान के बाद भी मौके पर से पुलिस नदारद दिखाई दी. जाम की लंबाई 4 किलोमीटर तक बताई जा रही है. इस कारण से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले भी लखनऊ से ऐसी वीडियो सामने आती रही हैं. लेकिन इस दिक्कत का अब तक कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है. देखें वीडियो.