Video: भारी बारिश के बाद नोएडा के इलाकों में भारी जाम, DND पर रेंगती नजर आईं गाड़ियां
Delhi Noida Rain: दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश के बाद नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थित देखी गई. सड़कों पर कई फीट पानी भर गया. दिल्ली नोएडा डीएनडी पर भारी जाम तो वहीं नोएडा सेक्टर-10 में हालात बेहद खराब दिखाई दिये. कारों का लंबा काफिला देखने को मिला.