Video: हरिद्वार रुट पर कब खत्म होगा जाम, वायरल वीडियो देख प्रशासन पर उठे सवाल
Haridwar News: गंगा दशहरा हो या कोई और दूसरा त्योहार... पुण्य कमाने और थोड़ा सैर सपाटा करने के लिए हरिद्वार रुट पर जब देखो जाम ही मिलता है. गंगा दशहरा के मौके पर एक बार फिर देहरादून से आगे हरिद्वार तक भारी जाम दिखाई दिया. वहीं पुलिस की मानें तो ऐसा त्योहार की वजह से है लेकिन दूसरे मौकों पर पुलिस कहती है सड़क भी खराब है इसलिए जाम लगता है.