Watch Video: छोटे भाई की गर्भवती पत्नी और साली को कुल्हाड़ी से काट डाला, जानिए पूरा मामला
Oct 12, 2022, 23:54 PM IST
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया था. जहां छोटे भाई की गर्भवती पत्नी और साली की जेठों ने मिलकर हत्या कर दी. देर रात हुए इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. यह बात सामने आई है कि घरेलू कलह के चलते गर्भवती महिला और उसकी दस साल की बहन की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. बता दें कि मामला जरीफनगर थाना इलाके के गांव सेखपुरा का है. जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय मृतक गर्भवती महिला लज्जावती का पति हरियाणा में मजदूरी करता है. महिला ने अपनी मदद के लिए 20 दिन पहले अपनी 10 साल की बहन मंजू को बुलाया था. बता दें कि घटना से पहले जेठ जन्नेल और बहोरी ने अपनी पत्नियों को किसी बात को लेकर पीटा था. किसके बाद महिलाएं शिकायत करने थाने पहुंच गईं. इस मामले में एक्शन करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. जिसके बाद देर शाम दोनों को छोड़ दिया गया. बता दें कि जेठों की पत्नियां अपने मायके चली गई थीं. वहीं, थाने से छूटकर देर रात दोनों जेठ कुल्हाड़ी लेकर घर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बहन के साथ सो रही लज्जावती और मंजू की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. देखें वीडियो...