Kedarnath Helicopter Landing Video: हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त बड़ा हादसा होने से बचा, जमीन से टकराकर उछला हेलीकॉप्टर 270 डिग्री तक घूमा
Jun 07, 2022, 19:16 PM IST
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त बड़ा हादसा होने से बचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है सवारियों को लेकर केदारनाथ पहुंचा एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त अपना संतुलन खो बैठा और जमीन से टकराकर उछल गया. इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर जमीन से टकराने के बाद हवा में ही करीब 270 डिग्री तक घूम गया. हादसे वक्त लैंडिंग वाली साइट के पास केदारनाथ धाम पहुंचे लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. हेलीकॉप्टर को अचानक अपना संतुलन खोता देख उनके होश उड़ गए और यहां वहां भागने लगे. लेकिन खुशकिस्मती रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 31 मई का बताया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद डीजीसीए ने मामले की जांच कर हेलीकॉप्टर पायलटों पर कार्रवाई की बात कही है.