शाइस्ता की मददगार मुंडी पासी आई सामने, कहा- `अतीक के कहने पर मेरे भाई की हत्या की गई`
May 01, 2023, 16:09 PM IST
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है,इसी बीच शाइस्ता की मददगार महिला मुंडी पासी का चेहरा भी बेनकाब हो गया है.बताया जा है कि मुंडी पासी शाइस्ता परवीन की मदद कर रही है,अब ऐसे में माफिया अतीक पर मुंडी पासी ने एक बड़ा बयान दिया है, दरअसल मुंडी पासी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 'अतीक के कहने पर मेरे भाई की हत्या की गई...