Agra News: पानी के लिए जूझने वाले आगरा को अब मिल रहा है गंगाजल, `उड़ान` कार्यक्रम में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बयान
Jul 28, 2023, 16:09 PM IST
Minister Yogendra Upadhyay in Udaan: आगरा में ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के कार्यक्रम उड़ान में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी मंच सांझा किया. इस दौरान आगरा शहर की समस्याओं पर उन्होंने बताया कि कभी पानी के लिए परेशान रहने वाले आगरा में अब गंगाजल मिल रहा है. वहीं शिक्षा की स्थिति में भी बहुत सुधार किया गया है.