मोबाइल चलाने से रोका तो टीचर की आंख में झोंक दी मिर्च वीडियो वायरल
टीचर की आंख में झोंकी मिर्च. अमेरिकी स्कूल में अजीबोगरीब घटना हुई. टीचर ने स्कूल में मोबाइल बैन किया था.छात्र-छात्राएं उनसे बेहद नाराज थे. एक छात्रा ने टीचर की आंख में पीपर स्प्रे झोंक दिया.टीचर आंखें जलन वाला स्प्रे जाने से तिलमिला उठा.