हाइटेंशन लाइन के टावर पर चल रहा था काम, तभी हो गया ऐसा हादसा, दो की हो गई मौत WATCH VIDEO
Wed, 16 Nov 2022-1:45 pm,
Meerut Accident: मेरठ के थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव में एक हाईटेंशन लाइन के टावर पर काम चल रहा था. निर्माणाधीन टावर पर मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक एक हादसे में टावर गिर गया. टावर के गिरने से 2 मजदुर की मौत की खबर बताई गई वहीं हादसे में 6 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. देखिए वीडियो...