Kullu Hadsa Video: देखें कुल्लू में गिरती इमारतों के बीच कैसे जान बचाकर भागे लोग, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
Kullu Landslide Live Video: हिमाचल के कुल्लू में एक साथ कई इमारतों के गिरने से हुए हादसे के वक्त इमारतों में ही नहीं बल्कि आसपास भी काफी लोग थे. इमारतों के सामने सड़क पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट बसें खड़ी थी...जैसे ही लोगों ने इमारतों को ताश के पत्तों की तरह गिरते हुए देखा वो जान बचाने के लिए भागने लगे...लेकिन यह इतना भी आसान नहीं थी. सामने बसें खड़ी हुई थी और बसों के दूसरी तरफ खड्ड था...जान बचाने के लिए कई लोग तो खड्डे में ही कूद गए. देखें दिल दहला देने वाला वीडियो.