Himachal Rain: बंद रहा कुल्लू नेशनल हाईवे, जगह-जगह भूस्खलन, फंसे रहे पर्यटक
Aug 29, 2023, 08:00 AM IST
Landslide Video: बारिश ने जिले में हर तरफ से कहर बरपाया है. मंडी-कुल्लू एनएच बंद होने के कारण मंडी से लेकर कुल्लू तक हजारों पर्यटकों, वाहन चालकों सहित यात्री रविवार रात से लेकर सोमवार शाम तक फंसे रहे. एनएच रात को खोतीनाला तो फिर सुबह पंडोह के छह मील के बंद हो जाने से पर्यटकों को अपने परिवारों सहित वाहनों और सड़कों पर ही रात काटनी पड़ी. देखिए ये वीडियो.