सैलाब में बहते-बहते बची यात्रियों से भरी बस, छत और खिड़कियों से कूदे लोग, वीडियो वायरल
Uttarakhand Flood Video: उत्तराखंड में देहरादून के निकट विकास नगर में पानी के तेज बहाव की चपेट में यात्रियों से भरी बस आ गई. सैलाब में बहते-बहते बची यात्रियों से भरी बस.देहरादून से पांवटा साहिब की ओर जा रही थी बस. हिमाचल रोडवेज की ये बस बरसाती नाले की चपेट में आई. बस बहती देख यात्री ऊपर चढ़ गए जान बचाने को और खिड़कियों से भी कूदे.