Kullu Breaking News: क्या कुल्लू में आई है प्रलय ? देखते ही देखते चार मंजिला इमारत सहित कई मकान ढह गए
Kullu Landslide Live Video: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने तबाही मचा रखी है. कुल्लू में भूस्खलन की वजह से चार मंजिला इमारत सहित कई मकान एक साथ ढह गए. यह हादसे की तस्वीरें इतनी भयानक और दिल दहला देने वाली हैं कि एक पल के लिए तो कोई भी सांस लेना भूल जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं.