उत्तरकाशी में बर्फीले पहाड़ों पर हिमालयन ड्रेम ट्रेक से ट्रैकिंग में हादसा, पर्वतारोही दल लापता
Jul 06, 2023, 19:54 PM IST
Uttarkashi Video: उत्तरकाशी में बर्फीले पहाड़ों पर ट्रेकिंग में हादसा.हिमालयन ड्रेम ट्रेक से ट्रैकिंग पर गए थे 27 सदस्य.भगीरथी टॉप में हिमस्खलन के बाद एक की मौत.गंगोत्री नेशनल पार्क से मिली थी ट्रेकिंग की अनुमति.ट्रेकिंग बेहद जोखिम भरी है इस क्षेत्र में