यूपी के इस शहर में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध, देखने वालों का लगा तांता
Jan 09, 2023, 09:33 AM IST
Himalyana Rare Species Viral Video: दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध बर्फीले तूफान के चलते रास्ता भटकर कानपुर पहुंच गया. कानपुर के कर्नलगंज में मिले इस गिद्ध को कुछ लोगों ने पकड़ लिया. करीब पांच-पांच फीट लंबे पंख वाले इस गिद्ध को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. बाद में इस गिद्ध को वन विभाग को सौंप दिया गया.