Hindi Divas 2022: आज ही के दिन राजभाषा घोषित हुई थी हिंदी, जानें हिंदी दिवस का इतिहास, महत्व और महत्वपूर्ण तथ्य
Wed, 14 Sep 2022-8:16 am,
Hindi Divas 2022: महान साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी इसलिए संविधान सभा ने 14 सितंबर यानी उनके जन्मदिवस के अवसर पर हिंदी को राजभाषा घोषित किया था और तभी से हर वर्ष 14 सितम्बर हिंदी दिवस रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1918 में महात्मा गांधी ने एक हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की बात कही थी इसके बाद 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो देश में राजभाषा के चुनाव पर सवाल खड़ा हुआ. और फिर 14 सितंबर 1949 को विचार-विमर्श के बाद संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा घोषित कर दिया गया. भारतीय संविधान के भाग 17 के अनुच्छेद 343 (1) में इसका वर्णन है.