Sri Krishna Janmashtami 2022: मथुरा के शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की मांग, हिंदू महासभा के नेता ने सीएम योगी को खून से लिखी चिट्ठी
Aug 16, 2022, 22:13 PM IST
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में याचिकाकर्ता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने खून से एक पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा है. खून से लिखे इस पत्र में दिनेश शर्मा ने सीएम योगी से मथुरा की शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की इजाजत मांगी है. दिनेश शर्मा ने कहा है कि सीएम योगी अगर उन्हें इसकी इजाजत नहीं देते तो इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए. आपको बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सीएम योगी का मथुरा का संभावित दौरा है. इससे पहले भी अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बीते 6 दिसंबर को लड्डू गोपाल के अभिषेक का ऐलान किया था उसके बाद मथुरा में धारा 144 लागू की गई थी.